Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी कल्याण रोड  स्थित भिवंडी तालुुका के पिंपलघर में पानी की टंकी के पास लीव इन रिलेशन में रखने वाली महिला की हत्या कर फरार हत्यारोपी को कोनगांव पुलिस ने इलाहाबाद उ प्र से गिरफ्तार किया है।मृतका के छह वर्षीय लड़के की निशानदेही पर पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
                   पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुुका के कोन गांव पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत  स्थित सरवली में सोनिया नामक महिला अपने पति व तीन बच्चों के साथ रहती थी।जिसे उसके सामने रहने वाले ओमप्रकाश शीतला प्रसाद आदिवासी नामक व्यक्ति से प्रेम हो गया था। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे।जिसके बाद सोनिया ने अपने पति को छोड़कर अपने तीनो बच्चों के साथ डेढ़ वर्षो से लिव इन रिलेशन में ओम प्रकाश के साथ न्यू पिम्पलघर गांव में रहने लगी थी। लेकिन ओमप्रकाश और उसकी पत्नी सोनिया के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। जिसके चलते वह हमेशा पत्नी को पीटता भी था। रोज की कच-कच से छुटकारा पाने के लिए दारू के नशे में 31 जुलाई  की रात घर आया और झगड़े के बाद ओमप्रकाश ने अपने घर के छत के लोहे के एंगल से अपनी पत्नी के गले में ओढ़नी का फंदा डालकर लटका दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ओमप्रकाश फरार हो गया था । कोनगांव पुलिस ने उक्त मामले में ओमप्रकाश पर 302 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई।पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के गोंदहा गांव का रहने वाला है।जो पहले से विवाहित है तथा उसके सात बच्चे है और वह अकेला ही भिवंडी में रहता था।मामले की जांच कर रहे कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (अपराध) देशमुख ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद मृतका सोनिया के हत्या का राज़ सोनिया के 6 वर्षीय बेटे ने खोल दिया और पुलिस उसे इलाहाबाद से गिरफ्तार कर भिवंडी ले आई है।जिसे न्यायालय में पेश किया न्याायालय ने 9 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

Post a Comment

Blogger