Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के उत्तर पूर्व क्षेत्र में राजकारण में महत्व की राजकीय भूमिका निभाने वाली खंबाले ग्रुप ग्रामपंचायत की सरपंच पद पर भाजपा की राजश्री राजू पाटिल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। खंबाले ग्रामपंचायत की तत्कालीन सरपंच ममता सुतार ने आपसी सहमति के अनुसार पद से त्यागपत्र नहीं देने के कारण इनके विरुुद्ध  ग्रामपंचायत सदस्यों ने चार महीने पूर्व अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया था। जिसे पूर्ण बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव मंजूर किए जाने के बाद भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने ममता सुतार को सरपंच पद सेेहटा दिया था। परंतु सुतार ने उक्त अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध  ठाणे जिलाधिकारी डॉ.महेंद्र कल्याणकर के समक्ष अपील दाखिल किया था। परंतु उक्त अपील काा निर्णय सरपंच ममता सुतार के विरोध में आने से पद  रिक्त होने के कारण सरपंच पद के लिए तहसीलदार शशीकांत गायकवाड के आदेशानुसार शनिवार को ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था।इस सभा के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी तथा पीठासीन अधिकारी के रूप में पंचायत समिति कार्यालय के विस्तार अधिकारी आर. बी. भोसले को नियुक्त किया गया था। इन्हीं की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ और सरपंच पद चुनाव के लिए केवल राजश्री पाटिल का आवेदन  दाखिल करने के उपरांत पीठासीन अधिकारी भोसले ने राजश्री पाटिल को सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है। उक्त सरपंच पद के चुनाव में उपसरपंच रुपेश भागवत तरे ,सदस्य जयेश भास्कर वलघने,भाग्यवान सोन्या बोंन्ड़े ,कविता  गुरुनाथ बजागे ,सुप्रिया सुनिल वलघने,सविता सखाराम पाटिल,पूर्व सरपंच तथा तत्कालीन सदस्या ममता सुतार आदि सदस्यों ने भाग लिया था। तथा अन्य दो सदस्य अनुपस्थित रहे। सरपंच के रूप में राजश्री पाटिल की निर्वाचित होने की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोडकर व ढोलताशा बजाते हुए  नाचते गाते गुलाल उडाकर जश्न मनाया।नवनिर्वाचित राजश्री पाटिल की निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा होते ही जि. प. सदस्य दयानंद पाटिल ,पूर्व सरपंच रुपेश तरे ,भाजपा युवा कार्यकर्ता निलेश पाटिल ,पं. स. सदस्य गुरुनाथ जाधव ,पूर्व सरपंच सचिन पाटिल ,विजय शेलार आदि ने नवनिर्वाचित सरपंच राजश्री पाटिल व तत्कालीन उपसरपंच ,ग्रामपंचायत सदस्यों को पुष्पमाला अर्पण कर अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच जयश्री पाटिल ने जि.प.सदस्य दयानंद पाटिल  व भाजपा युवा नेता निलेश पाटिल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में खंबाले ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले किरवली ,राऊतपाडा ,कुशीवली ,पाली इस ग्रुपग्रामपंचायत के पांच गावों में सांसद कपिल पाटिल ,जि. प. सदस्य दयानंद पाटिल के आशीर्वाद से स्थानिक विकास कार्य को पूर्ण रूप से किया जाएगा ऐसा विश्वास व्यक्त किया है।

Post a Comment

Blogger