Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी तालुुका पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक बीमार छह महीने के मासूम के रोने चिल्लााने से तंग आकर एक निर्दयी मां ने  अपने ही बच्चे को नाले में डुबाकर उसकी हत्या करने की सनसनीखेज घटना  कवाड स्थित कासपाडा के समीप के नाले में घटित हुई है। उक्त घटना के संदर्भ में नरबली की शंका व्यक्त की जा रही है जिसकारण पुलिस उसी दिशा में जांच कर रही है ऐसी जानकारी सूूत्रों द्वारा प्राप्त हुई है। उक्त  प्रकरण में निर्दयी मां को भिवंडी तालुका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दयी मां कल्पना पति निलेश गायकर (२५) व दो बच्चों के साथ भिवंडी तालुुका के कोलिवली (धापसीपाडा) रहती है जिसके मासूम वृषभ का मृतदेह ८ अगस्त २०१८ को सांयकाल  तालुका के कासपाडा के समीप  रास्ते से सटे हुए नाले में मिला था।  वृषभ सर्दी ,खांसी व बुखार जैसी बीमारियों से पीड़ित था जिसका  वैद्यकीय उपचार करने की अपेक्षा तंत्र मंत्र द्वारा उपचार शुरु था इसलिए उसकी प्रकृती  गंभीर हो गई थी। इसलिए वह सतत जोर जोर से रोता था।जिससे तंग आकर कल्पना ने कवाड (नित्यानंद नगर) स्थित के नाले में अपने ही मासूम बच्चे को डुबाकर हत्या कर दी। उसके बाद निर्दयी मां कल्पना ने अपने माता-पिता के पास आकर बोली की कोई मेरे बच्चे को डुबा दिया है यह कहते हुए दुष्कृत्य करने का प्रयत्न की। परंतु पडोसियों ने उसके ऊपर शंका व्यक्त करते हुए  इसकी सूचना तालुका पुलिस स्टेशन को दी।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए  तालुका पुलिस का पथक घटनास्थल पर पहुंचा  और मासूम का मृतदेह नाले से बाहर निकाला पंचनामा कर मृतदेह को पोस्टमार्टम के लिए स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया  है।उसके बाद वैद्यकीय रिपोर्ट के अनुसार भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है यह निष्पन्न हुआ है। इसलिए तालुका पुलिस स्टेशन के एपीआय महेश सांगडे ने दर्ज की गई  फरियाद के अनुसार तालुका पुलिस स्टेशन ने  हत्या का मामला दर्ज कर परिसर के स्थानिक नागरिकों द्वारा गुप्त रूप से जांच की। उक्त जांच के अनुसार पुलिस ने  निर्दयी मां कल्पना को हिरासत में ले कर गहन पूछताछ की तो बच्चा बीमारी से त्रस्त था और सतत रोते रहता था इसलिए इससे नाराजगी के चलते उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की। परंतु आरोपी कल्पना का पति निलेश जो धन,पैसा मिलेगा इस लालच से तंत्रमंत्र व बुवाबाजी करने की जानकारी प्रकाश में आई है। दो वर्ष पूर्व भी बड़े लडके की इसी प्रकार से हत्या कर दी गई थी ऐसा बताया जा रहा है।जिसकारण इस प्रकार से नरबली ही होने से इंकार नहीं किया जा सकता है ? ऐसा कयास  स्थानिकों द्वारा किया जा रहा है  पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है। उक्त हत्या प्रकरण में आरोपी कल्पना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने  दो दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त हत्या प्रकरण की विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव पाटिल कर रहे हैं।


Post a Comment

Blogger