भिवंडी। एम हुसेन । शहर के अवचितपाडा स्थित भिवंडी मनपा के ड्रेनेज पाइपलाइन के चेंबर में उतरने वाले पिता पुत्र पानी में डूबने से मृत्यु होने की सनसनीखेज घटना शुक्रवार की सुबह घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रकांत जयराम राठोड ( ५० निवासी . फातिमानगर ) व रमेश चंद्रकांत राठोड ( १९ ) नामक दोनों पिता पुत्र की मृत्यु हो गई है। यह दोनों भिवंडी शहर के अवचितपाडा क्षेत्र में इम्तियाज इस्माईल मोमिन के तबेले की भैंस को धोने का काम पूर्व कई वर्षों से कर रहे थे।तबेला मालिक ने पानी के लिए मनपा का ड्रेनेज लाईन के चेंबर में अवैध रूप से सबमर्सिबल मोटर लगाकर इसी के द्वारा तबेले में चोरी से पानी आपूर्ति कर रहे थे। भैंस का दूध निकालने से पूर्व उन्हें धोने के लिए पानी की जरूरत पडती है इसलिए चंद्र्कांत राठोड ने मोटर चालू करके पानी लेने का प्रयास किया। परंतु मोटर चालू नहीं हो रहा था इसलिए दोनों पिता पुत्र चेंबर के पास आए व मोटर में कुछ गडबडी है क्या ?यह देखने के लिए रमेश भीतर उरा हुआ था। परंतु अपना लडका रमेश ड्रेनेज लाईन के चेंबर से पुन: ऊपर क्यों नहीं आया यह देखने के लिए उसके पिता चंद्रकांत भी उसी चेंबर में उतर गए। परंतु चेंबर में उतरे दोनों पिता पुत्र ड्रेनेज के पानी में फंसे पडे रहे और उनकी पानी में ही दम घुटने से मृत्यु हो गई है। भैंस का दूध निकालने के लिए देरी हो रही है और पानी क्यों चालू नहीं हो रहा है यह देखने के लिए तबेले के अन्य मजदूर चेम्बर के पास आए तो इन्होंने देखा कि दोनों पिता पुत्र चेंबर के पानी में फंसे हुए बेशुद्ध पडे हुए हैं। इसलिए इन मजदूरों ने तबेला मालिक को इस घटना की जानकारी दी और भिवंडी अग्निशमन दल को सूचित किया। इसके बाद तुरंत घटनास्थल पर अग्निशमन दल के जवानों ने पहुंच कर पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को खंडित करके दोनों पिता पुत्र को बेशुद्ध अवस्था में ड्रेनेज लाईन के चेंबर से बाहर निकाला और उन्हें स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया।परंतु उपचार के पूर्व ही इन दोनों की मृत्यु होने की पुष्टि ड्युटी पर तैनात डॉ.जयश्री डोंगरे ने घोषित की।गौरतलब है कि अग्निशमन दल के जवान उक्त दोनों पिता पुत्र को चेंबर से बाहर निकालने के लिए ड्रेनेज लाईन में उतरे तो उन्हे भी श्वास लेने में दिक्कत हो रही थी और दम घुटने लगा था। वहीं एक साथ पिता पुत्र की मृत्यु होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वैद्यकीय अहवाल के अनुसार मृतक चेंबर के पानी में डूबकर मृत्यु होने की प्राथमिक अहवाल प्राप्त हुई है। उक्त घटना की जानकारी शांतीनगर पुलिस स्टेशन के एपीआय संतोष बोराटे व पुउनि. गणेश वाघ को मिलते ही वह पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का पंचनामा कर प्रथम आकस्मिक मृत्यु का मामल दर्ज नोंद कर मृत पिता पुत्र की मृत्यु होने के कारण तबेला मालिक इम्तियाज मोमिन के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook