Ads (728x90)


भिवंडी ।एम हुसेन ।विवाह के समय अतिथियों का मान सम्नाम नहीं किया तथा नए घर खरीदने के लिए दहेज के रूप में मायके से दो लाख रुपये लाकर दे इसकेे लिए विवााहिता को  मारपीट कर कर सतत शारिरीक व मानसिक रूप से उत्पीडन कर रहे थे जिससे तंग आकर  विवाहिता ने पति सहित ससुराल के सात लोगों के विरुद्ध  शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करााया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पती राजेश शर्मा,देवर रुपेश शर्मा,सास छाया शर्मा,ससुर रामसमुद्र शर्मा ,देवरानी संगिता शर्मा ,दिक्षा शर्मा,ननंद सीमा शर्मा इस प्रकार ससुराल मंंडलीके नाम हैं ।जो लक्ष्मी राजेश शर्मा (२६ निवासी . घूंगट नगर) का विवाह पूर्व २५ मई २०१५ को राजेश शर्मा के साथ  हुआ था।विवाह  के बाद  पांच महीने में ही पति राजेश का दिक्षा के साथ अनैतिक संबंध होने का मामला प्रकाश में आया। इसलिए बार बार छोटी छोटी बातों पर विवाद होने लगा जिसकारण विवाह के समय अतिथियों का मान सम्मान नहीं किया गया व नए घर खरीदने के लिए पति व ससुुराल मंडली लक्ष्मी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे।जिसकारण पति व ससुराल मंंडली द्वारा प्रतिदिन की प्रताड़ना से तंग आकर  लक्ष्मी ने मायके जाकर परिवार वालों की सहायता से शहर  पुलिस  स्टेशन  जाकर पति राजेश सहित देवर,सास  ,ससुर ,देवरानी व ननंद इस प्रकार सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिसकी विस्तृत जांच  एपीआय रविंद्र फड कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger