Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।भिवंडी तालुका के काल्हेर ग्रामपंचायत सीमातर्गत स्थित एसएस हास्पिटल के पास से शाम को जा रही वयोवृद्ध घरेलू महिला के गले से अज्ञात बाइकर 2 तोला वजन का सोनें का मंगलसूत्र छीन कर देखते ही देखते तेजी से गलियों से गायब हो गया।पीडिता की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन ने छिनौती का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र में छिनौती की निरंतर बढ़ती घटनाओं से महिलाओं में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुसूया जानू जुवले (65) नामक वृद्ध महिला शाम को एसएस हास्पिटल के पास से जा रही थी उसी दरम्यान तेज गति से विपरीत दिशा से आने वाले  बाइकर नें गले से 2 तोला सोनें का मंगलसूत्र छीन लिया और देखते ही देखते गलियों में फरार हो गया।उक्त मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक गणेशकर कर रहे हैं।




Post a Comment

Blogger