Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।तालुका के  काटई ग्राम पंचायत सीमांतर्गत स्थित तुकाराम कंपाउंड में रात को बंद पावरलूम कारखाना का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों  नें तैयार कपड़ों का 40 थान टेंपो में भरकर फरार हो गए।कारखाना मालिक की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस स्टेशन ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुकाराम कंपाउंड में शहरयार इसरार खान का पावरलूम कारखाना है. अज्ञात चोरों द्वारा मध्यरात्रि के दरम्यान बंद कारखानें का ताला तोड़कर तैयार कपडे का 40 थान टेंपो में भरकर ले कर चंपत हो गए, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 80 हजार रुपया बताई  गई है. चोरी की शिकायत दर्ज कर निजामपुरा पुलिस उक्त मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

Post a Comment

Blogger