भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी मनपा सीमांतर्गत खडक रोड गुलजार कोल्ड-ड्रिंक के पास सार्वजनिक रास्ते की ड्रेनेज लाइन फूटने के कारण ड्रेनेज लाइन का मलयुक्त पानी हर समय रास्ते पर बह रहा है जो रास्ते में हुए खड्डे में जमा रहता है। जिसकारण ड्रेनेज लाइन के मलयुक्त पानी की दुर्गंध से स्थानीय लोगों को तथा आने जाने वालों को हर समय नाहक उसकी दुर्गंध से परीशानी का सामना करना पड रहा है। इसी प्रकार क्षेत्र वासियों के घरों में पीने का मलयुक्त पानी नल द्वारा आपूर्ति किया जा रहा है जो पीने के लायक नहीं है जिसकारण बहुत से नागरिक अनेक प्रकार की बीमारियों से त्रस्त हैं और इससे नागरिकों के आरोग्य को धोका निर्माण होने की संभावना बढते जा रही है। उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए डॉ सय्यद अब्दुल कादिर उपाध्यक्ष भिवंडी शहर कांग्रेस कमेटी ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर तत्काल प्रभाव से उक्त फूटी हुई ड्रेनेज लाइन को दुरुस्त कराने तथा नागरिकों को होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए आग्रह किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook