Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन । भिवंडी तालुुुका के  दलित पँथर  सामाजिक संघटना के पूर्व तालुका अध्यक्ष तथा फुले, शाहू, आंबेडकरी वििचारधाराके झुंझारू कार्यकर्ता सुरेश देवराम जाधव के पांचवें स्मृती दिन के उपलक्ष्य में ठाणे जिला के  पँथर कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनके निवास स्थान  समतानगर बोरिवली स्थित शुक्रवार को आदरांजली अर्पित करने के लिए एकत्रित हुुए थे। उक्त अवसर पर पँथर कार्यकर्ता सुरेश जाधव द्वारा  किए गए कार्यों पर प्रकाश डालने के लिए  उपस्थित लोगों ने व्याख्यान कियाा।फुले,शाहू,आंबेडकरी विचारधारा प्रामाणिक कार्यकर्ता अपने दरम्यान से चले गए हैं परंतु उनके द्वारा लिखी पुस्तकों से वह आज भी  जीवित हैं। उनके सहकारी सामाजिक कार्यकर्ता साहित्यिक, शुक्राचार्य गायकवाड, कृष्णा चव्हाण,  राजाभाऊ गायकवाड, यशवंत गायकवाड,भगवान गायकवाड, बालासाहेब  भोईर, जयवंत सोनावणे, वंदना सपकाले, रमेश जाधव, जीवन दोंदे आदि ने अपने मनोगत व्यक्त करते हुए बोले।उक्त अवसर पर पँथर कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger