Ads (728x90)



राष्ट्रीय नेता लोकमान्य बाळ गंगाधर टिळक की पुण्‍यति‍थी के अवसरपर गिरगांव चौपाटी पर ‘ स्मृतिस्थळ’ में मुंबई के महापौर प्रिं.विश्वनाथ महाडेश्‍वर के साथ महापालिका आयुक्‍त अजोय मेहता ने पुष्‍पचक्र अर्पण कर दिनांक ०१ अगस्त , २०१८ को सुबह अभिवादन किया. इस अवसरपर ‘ डी’ विभाग के सहाय्यक आयुक्‍त विश्‍वास मोटे, लोकमान्य टिळक स्वराज्यभूमी स्मारक समिती कार्यकारी मंडळ संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश सिलम, सचिव नंदकुमार मादुस्कर, सदस्य सुरेंद्र शंकरशेट, मधुकर एस. कुमार, चंद्रशेखर गंटोला, डॉ. उज्ज्वला मेहेंदळे व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

Post a Comment

Blogger