भिवंडी। एम हुसेन । संपूर्ण राज्यभर में दिनांक ७ से ९ अगस्त के दरम्यान घोषित राज्यव्यापी शासकीय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय हडताल का तालुका में ९० प्रतिशत प्रतिसाद मिला है जिसमें बहुसंख्य कर्मचारी सहभागी होने से सभी शासकीय कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।
राज्यव्यापी शासकीय कर्मचारियों ने ७ वें वेतन आयोग लागू कराने जैसी प्रमुख मांग सहित अनेक मांगों को लेकर शासकीय कर्मचारियों के विविध संघटना ने दिनांक ७ से ९ अगस्त तक राज्यव्यापी सडताल की घोषणा की है।उक्त हडताल में भिवंडी तहसीलदार कार्यालय , उप विभागीय अधिकारी कार्यालय , पंचायत समिति कार्यालय , तलाठी कार्यालय इस स्थानों में कार्यरत कर्मचारी इस हडताल में सहभागी हैं।इसलिए सभी कार्यालय में टेबल कुर्सी खाली पडी हैं तथा परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। तथा शासकीय काम के लिए तालुका से आने वाले लोगों इस प्रकार के हडताल की कल्पना नहीं थी वह कार्यालय में ताला लगा देखकर परिसर का निरीक्षण करते हुए निराश होकर वापस लौटने पर मजबूर हुए। ऐसी स्थिति में उपविभागीय अधिकारी डॉ मोहन नलदकर के कार्यालय में महसूल न्याय हेतु केसेस शुरु था तथा तहसीलदार शशिकांत गायकवाड अपने कार्यालय में शांत रूप से बैठे रहे।परंतु उक्त हडताल में शहर के शिक्षक सहभागी नहीं हुए जिसकारण शहर के साथ तालुका के सभी स्कूल चलते रहे। उक्त मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य तलाठी संघ के अध्यक्ष आर पी वाघमारे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने ठाणे उप जिलाधिकारी शिवाजी पाटिल को ज्ञापन सौंपा है। उक्त शिष्टमंडल में सचिव वाई वी भोजने, कार्याध्यक्ष सुभाष चंद्रकांत ढोणे, एस पी जगताप, काशीनाथ एस लोणारे, देवानंद दत्ताराम लोखंडे, लक्ष्मण विठ्ठल राव केंद्रे, एस के डाम्से, पी एस भोईर, अशोक दुधसागरे शामिल थे।
Post a Comment
Blogger Facebook