भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी शहर के कामतघर क्षेत्र से नाबालिग युवती को अज्ञात युवक द्वारा अपहृत किए जानें का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत युवती के परिजनों की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच कर शुरु कर दी है. उक्त घटना से क्षेत्र में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुजन सोसाइटी निवासी राजेश ओहल पत्नी शैलजा सहित कार्यवश घर से बाहर गए थे. राजेश की 17 वर्षीय लडकी श्वेता घर में अकेली थी जिसे बहला फुसलाकर अज्ञात युवक अपहृत कर अपने साथ ले गया.उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक एच आर शेख कर रहै हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुजन सोसाइटी निवासी राजेश ओहल पत्नी शैलजा सहित कार्यवश घर से बाहर गए थे. राजेश की 17 वर्षीय लडकी श्वेता घर में अकेली थी जिसे बहला फुसलाकर अज्ञात युवक अपहृत कर अपने साथ ले गया.उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक एच आर शेख कर रहै हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook