मान्धाता बाजार में लाखो का कारोबार हुआ ठप्प राहगीरों सहित ग्राहक हुए परेशान
समान खरीदने के लिए दर दर भटकते रहे ग्राहक
ब्यापारियों ने अपनी सुरक्षा हेतु सरकार व प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस की मांग
प्रदेश नेतृत्व व जिला नेतृत्व के आह्वान पर आज दिनक 16 /8 को सभी बाजार पूर्णता रहा बन्द
बता दे कि आज उत्तरप्रदेश उधोग ब्यापार मंडल राज्य एवम जिला स्तरीय के आह्वान पर बन्द का असर देखने को मिला प्रतापगढ़ जिले सभी दुकाने बन्द रही इसका सीधा असर ब्यापार पर पड़ा करोड़ो का कारोबार ठप्प रहा वही ग्रामीण कस्बो में भी ब्यापारीयो की एकता देखने को मिली
आपको बता दे कि जिले में इन दिनों लगातार हो रही ब्यापारियों की हत्या व रंगदारी के विरोध में आज ब्यापार मंडल ने बन्द बुलाया था जिसमे सभी बाजार की दुकान बंद रही वही जिले पर भी दुकाने बन्द रही ब्यपर मंडल के पदाधिकारियों ने कहा बाजार बंद सफल रहा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए कहा कि अपराध को रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकाम रही अपराधियो व कुछ पुलिस की साथ गांठ से जिले पर अपराध लगातार बढ़ रहे है जहाँ पुलिस ने हत्यारो को पकड़ने में 48 घंटे का वक्त मांगा था परंतु अभी तक हत्यारे पकड़ से बाहर है और लगातार ब्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है इससे ब्यापारीयो में आक्रोश बढ़ रहा अगर जल्द अपराधों पर काबू न पाया गया तो चक्का जाम करने को विवश हो जाएगा ब्यापारी समाज सभी ब्यापारियों ने अपनी सुरछा हेतु सरकार से शस्त लाइसेंस की मांग की कहा कि जब पुलिस हमारी सुरछा नही कर सकती तो हमे जल्द से जल्द अपनी सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस प्रदान किये जायें
इसी के साथ ब्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगे इस मौके पर-ब्यापार मंडल अध्यछ -ओमप्रकाश अग्रहरी, महामंत्री-राकेश सिंह, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला मंत्री हरिमोदन वाल,डॉ रमेश अग्रहरी,राजेश गुप्ता वीरू केशरवानी,जुगनू अग्रहरी,हरिश्चन्द्र अग्रहरी,सुरेश अग्रहरी,अभिषेक अग्रहरी(सन्नी),मो रशीद अहमद,कोमल अग्रहरी, पिंटू केशरवानी,उर्फ मनोज,शिव अग्रहरी,विनोद मोदनवाल,राजकुमार,बनारसी लाल,रमाशंकर भट्ट, बृजेश जायसवाल,मोहम्मद सब्बीर,मो मुन्ना, मोहम्मद जलील, खालिक आदि सैकड़ो ब्यापारी मौजूद रहे।।
Post a Comment
Blogger Facebook