Ads (728x90)

अमेठी(त्रिसुन्डी )
पीपरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत त्रिसुन्डी गावं के पास बीते दिन गाडिय़ों की चोरी लेकर लोग परेशान है कुछ दिन पहले त्रिसुन्डी गाव मे होटल पर खड़ी ट्रक को लेकर बदमाश भाग रहा था तभी होटल वालो ने बदमाश को दौड़ा लिया और वह मौका देखकर भाग गया एक बार फिर से वह कल होटल पर ट्रक पर लाक तोड़कर भागने की फिराक मे था तभी ड्राइवर जग गया और शोर मचाया शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगो ने बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया और रामगंज चौकी इन्चार्ज जितेन्द्र सिंह को सौप दिया
*पुलिस का कारनामा आया सामने*
जहा पर ग्रामीणों ने बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस प्रशासन से आशा किया कि क्षेत्र मे हो रही चोरी की कई बड़ी घटनाओं का खुलासा हो सकता है   पर ऐसा नहीं हुआ दरोगा साहब पैसे लेकर उसे छोड़ दिया जब इस बात का पता ग्रामीणों को हुआ तो सब दंग रह गये
अमेठी जिला कानून व्यवस्था के लिए जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं पीपरपुर पुलिस का कारनामा सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर ही सवाल उठ रहे है

Post a Comment

Blogger