मुंबई के विक्रोली में बोम्बे केथ्लिक सभा द्वारा संत जोसफ विक्रोली यूनिट द्वारा वर्ष २०१७ -२०१८ में अच्छे नम्बर से पास हुवे विद्यार्थियों का मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव जेनेट डिसूजा के करकमलो द्वारा बारहवीं, स्नातक एन पोस्ट ग्रेजुएट के 80 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया। उक्त अवसर पर अतिथि एडवोकेट राफेल डिसूजा , गॉर्डन डिसूजा, जेम्स परेरा, लॉरेंस डिसूजा , बेंटो लोबो, एंथनी चेटियार, बोना मिस्क्विटा, अल्बान डिसूजा , पॉलिन सेराओ सहित पैरिश फादर, फ्रांसिस मेडेस, फादर सचिन लोपस, फादर डकुन्हा सहित पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में विद्यार्थी उनके माता-पिता उपस्थित थे
Post a Comment
Blogger Facebook