Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज़ रिपोर्ट मोहित मिश्रा

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से फर्जी आधार कार्ड एवं आईडी लगाकर साढ़े चार लाख रुपए निकाल ले गए। जब भूमि मालिक इंतखाब लेने गया। तब उसमें भूमि बंधक होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने एसडीएम को तहरीर देकर बैंक के दोषी कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।
तहसील के हिलौली गांव में रहने वाले च्द्रिरका ने बताया कि प्रार्थी भूमिधर काश्तकार है। गाटा संख्या 686,187, 685 व 663 कुल भूमि लगभग दस बीघा पर 24 मई 2018 को पुरवा की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में फर्जी आईडी से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से साढ़े चार लाख रुपए निकल लिए गए है। जब प्रार्थी तहसील में इंतखाब लेने गया। तब उसमें जमींन बंधक दर्ज मिली तो उसके होश उड़ गए। क्रेडिट लोन के संबंध में जब शाखा प्रबंधक से शिकायत की और कहा कि मैंने कोई भी क्रेडिट कार्ड नही बनवाया है। तब शाखा प्रबंधक ने ग्राम गद्रियनखेड़ा मजरा मगरायर थाना बीघापुर निवासी राम बाबू ने लोन लिया है। जिसके समस्त कागजात भी दिखाया। मुझे आश्वासन दिया कि मामले के विरुद्ध पुलिस में कार्रवाई करूंगा। मगर शाखा प्रबंधक ने कोई भी कार्रवाई नही की और मुझे टरका रहे है। पीड़ित ने बताया कि इस घपलेबाजी में बैंक प्रबंधक एवं कैशियर की मिलीभगत है। इन लोगों ने फर्जी आदमी खड़ा करके कोड लिया और रुपयों का बंटवारा कर लिया है। पीड़ित ने डीएम व एसपी और कोतवाली तथा एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाईं है।

Post a Comment

Blogger