Ads (728x90)

हिन्दुस्तान की आवाज उन्नाव सोनू मौर्या

बांगरमऊ तहसील के पत्रकारों ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व न्यूज़ नेशन चैनल के पूर्व ब्यूरो चीफ वीरेंद्र यादव पर चैनल के द्वारा की गई कार्रवाई जिसमें उन्हें चैनल ने बिना कारण बताए निष्काषित कर दिया था। जिसके विरोध में तहसील के समस्त पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम प्रदीप कुमार को सौंपा।पत्रकारों ने इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग की है कि उन्नाव जनपद के तेज तर्रार व ईमानदार पत्रकार और उन्नाव प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र के साथ चैनल द्वारा किए गए घृणित कृत्य से हमारा पत्रकार समाज बेहद आहत है। जिसके फलस्वरुप सभी पत्रकारों में रोष है। इसलिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस प्रकरण को मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान में लें और न्यूज नेशन चैनल व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार जिनके दबाव बनाने पर ही वीरेंद्र को चैनल से निष्कासित किया गया। सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करके वीरेंद्र को इंसाफ दिया जाए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि मृत्युंजय कुमार जैसे लोगों के कारण ही सरकार की छवि खराब होती है। उन्हें भी तत्काल कार्रवाई करते हुए अपदस्थ किया जाए। ज्ञापन के दौरान तहसील के सभी पत्रकार उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रुप से आनंद प्रकाश जोशी, देवेंद्र तिवारी, अविरल अग्निहोत्री, रमाकांत यादव, पुन्नू पांडे, जमीर खां, सुशील यादव, मनीष मिश्रा एहराज़ खां 'बबलू',  सौरभ बाजपेई, इरफान खान, बबलू पटेल, मोहम्मद मुजम्मिल अहमद कौशल राज, राशिद खान, अजय पटेल, अभिषेक पांडे, महमूद और साहिल 'स्वतंत्र' आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger