भिवंड।एम हुसेन। भिवंडी मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 4 के स्टोन फ्लावर बी को- ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड में रहने वालों ने नगर विकास विभाग की प्रधान सचिव मनीषा म्हैसकर पाटणकर को लिखित निवेदन द्वारा बिल्डिंग पर मनपा कर्मचारियों के संरक्षण में बनाई जा रही बिल्डिंग की अवैध आठवीं मंजिल का विरोध करते हुए संरक्षण देने वाले मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब हो कि मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 4 क्षेत्र अंतर्गत गौरीपाड़ा में सिटी सर्वे नंबर 8415 8431 की जगह पर स्टोन फ्लावर नाम की बिल्डिंग के ऊपर अवैध रूप से आठवीं मंजिल का निर्माण शुरू है। सोसायटी के लोगों ने राज्य के नगर विकास विभाग की प्रधान सचिव मनीषा म्हैसकर पाटणकर को लिखित निवेदन में बताया है कि बिल्डिंग के ऊपर 8 वीं मंजिल पर जारी निर्माण कार्य की कोई भी अनुमति बिल्डर ने मनपा प्रशासन से नहीं ली है। इस इमारत के संबंध में न्यायालय में आज भी सुनवाई चल रही है ,लेकिन बिल्डर और मनपा प्रशासन के अधिकारी आपस में आर्थिक लेन-देन व साठगांठ कर अवैध निर्माण काम होने में सहायता कर रहे हैं । यह एक तरह से मनपा अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा न्यायालय की अवहेलना की जा रही है। स्टोन फ्लावर बी को- ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड के निवासियों ने निवेदन में मांग की है कि अवैध निर्माण को संरक्षण देने वाले प्रभाग सीमित 4 के अधिकारी, बीट निरीक्षक धनाजी चौहान, फरहान नाचन के विरुद्ध महाराष्ट्र प्रादेशिक नगर रचना अधिनियम 1966 की कलम 52 के अनुसार फौजदारी का मामला दर्ज कराया जाए।
Post a Comment
Blogger Facebook