Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन ।पती के मोबाईल में दूसरी महिला से अनैतिक संबंंध की रेकॉर्डिंग व मेसेज आने की जानकारी मिलने पर पत्नी ने पूछताछ की। जिससे नाराज पती द्वारा पत्नी को लात घूंसा व कमर बेल्ट से तथा ससुर  हाथ चाटा  से जमकर पिटाई करने की घटना कोटरगेट परिसर में घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शमा बफसर हुसेन मोमिन  (२९ निवासी . कोटरगेट ) नामक महिला ने अपने पती बफसर से उसके मोबाईल में इसी परिसर में रहने वाली महिला तरन्नुम के साथ अनैतिक संबध बाबत  व अश्लील मेसेज आने के संदर्भ में  पूछताछ की थी। जिससे नाराज बफसर ने पत्नी शमा की लातघूसों व कमर बेल्ट से जमकर पिटाई की। उक्त मारपीट में गंंभीर रूप से जखमी शमा अपनी जान बचाने के लिए जोर जोर से चिल्लााने लगी जिसकी आवाज सुनकर इसका ससुर घर में आया और इसने भी हाथ चाटे से गाल पर मारा।उक्त मारपीट में गंंभीर रूप से  जखमी शमा को उपचार हेतु स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त मारपीट प्रकरण में पती बफसर व ससुर कमरुद्दीन इन दोनों के विरुद्ध निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस हवालदार डी.के.शिंदे कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger