भिवंडी। एम हुसेन ।नए ठाणे के रूप में पहचान बनाने वाले कशेली परिसर में पुलिस की निष्क्रियता के कारण घरफोडी सत्र शुरू होने के कारण और घटनाओं में हो रही बढोतरी के परिणामस्वरूप नोकरी करने वाले वर्ग सहित उद्योग ,व्यापारियों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।पूर्व चार महीनों में लगभग १३ घरफोडी की घटना घटित होने का मामला प्रकाश में आया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी प्रकार घरफोडी की घटना राजमाता कॉम्प्लेक्स के सिद्धिविनायक अपार्टमेंट में रहने वाले अश्विनी उमेश गुरव (२४ ) के घर में घटित हुई है।इनके घर की स्लायडिंग खिडकी का लॉक तोड़कर यहीं से चोर अंदर प्रवेश कर लोहे के कबाट में रखे हुए सोने के दो मंगलसूत्र,चैन ,सोने की माला ,पायल ,एक मोबाईल व नकद ५०० रुपये व आधार कार्ड इस प्रकार कुल ६९ हजार ५०० रुपये का माल चोर लेकर फरार हो गए हैं। उक्त घरफोडी प्रकरण नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक बाबासाहेब गोराडे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook