तहसील पट्टी के मुख्यालय पर तरुण चेतना संस्थान द्वारा एक साथ अभियान के अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर दिन में 11 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के सभागार में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमे '' जेंडर न्याय व परिवार नियोजन मे पुरूषों की भागीदारी '' विषय पर चर्चा की किया गया । इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर महेंद्र सिंह परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी चर्चा करते हुए कहा कि विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या एक चिंतनीय विषय है। इस जनसंख्या को कम करने के लिए पुरुषों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। नसबंदी पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष नसबंदी बिल्कुल शून्य है। इसके लिए आशा एनम को घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करना होगा। इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। परिवार नियोजन में पुरुषों की भूमिका बहुत ही अहम है। इसी क्रम में सहज शिक्षा परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हकीम अंसारी ने भी अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अच्छे लाल बिंद ने किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर के के चौधरी, डॉ राय, श्याम शंकर शुक्ला, पुष्पा देवी, सीताराम वर्मा, रीना यादव, शकुंतला देवी, अभय, शमीम अंसारी, संजय, मिथलेश, आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook