भिवंडी, एम हुसेन । सरकार के आदेश के बावजूद स्कूल प्रशासन मनमानी करने के तत्पर रहते हुए कक्षा चौथी की बच्ची से प्रवेश शुल्क सहित, तीन यूनीफार्म व नोटबुक, पाठ्यक्रम बुक के लिए 13 हजार रुपये वसूलने के बाद बच्ची के अभिभावक से यह कहकर अधिक राशि की मांग की गई है कि प्रवेश फीस बढ गई है। जिस पर अभिभावक ने अनुरोध करते हुए कहा कि इससे अधिक फीस का भुगतान करने की हमारी क्षमता नहीं है इसलिए हम अपने बच्चे को यहां से निकाल कर अन्य दूसरे स्कूल में प्रवेश लेंगे। दूसरे स्कूल में बच्ची का प्रवेश कराना है इसलिए आप हमारी बच्ची का एल सी दीजिए जिसपर इन्हें यह कहकर वापस कर दिया गया है कि यदि आप को एल सी चाहिए तो आप हमारे अनुसार अधिक फीस का भुगतान करें अन्यथा आप को एल सी नहीं दी जाएगी। अभिभावक पूर्व डेढ माह से स्कूल कार्यालय जाते हैं अनुरोध करते हैं परंतु इन्हें अधिक पैसा वसूल करने के लिये चक्कर लगवाया जा रहा हैं। अंतत वार्ड क्रमांक 12 ए की नगरसेविका खान नादिया इरशाद ने प्रशासन अधिकारी शिक्षण मंडल भि मनपा को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। तथा यह कहा है कि उक्त स्कूल के मनमानी करने वाले मुख्याध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और मेरी बच्ची का शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो इसलिए मेरी बच्ची की एल सी तत्काल प्रभाव से अविलंब देने की कृपा करें ।
Post a Comment
Blogger Facebook