Ads (728x90)

भाकपा माले द्वारा 5 जुलाई को वारिसनगर थाना घेराव को ऐपवा का सक्रिय समर्थन
समस्तीपुर 4 जुलाई 2018
    तमाम तैयारी के बाद लड़की पक्ष द्वारा और 75 हजार रूपये एवं बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरा नहीं कर पाने के कारण शादी  से इंकार कर दिया जाना गंभीर मामला है।लड़की की पिता द्वारा तमाम सबूत ईकट्ठा कर वारिसनगर थानाध्यक्ष को 25 जुलाई को एफ आई आर के लिए आवेदन दिए जाने के बाबजूद सप्ताह बीतने पर भी एफ आई आर दर्ज नहीं किया जाना और अधिक गंभीर मामला है।इससे पीड़ितों की परेशानी बढ़ेगी। इस मामले को लेकर भाकपा माले द्वारा 5 जुलाई को वारिसनगर थाना का घेराव करेगी।इस घेराव को महिला संगठन " अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) सक्रिय समर्थन करेगी।इस आशय की जानकारी ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सचिव प्रमिला राय, ऐपवा नेत्री नीलम देवी आदि के नेतृत्व में ड़ी भागीदारी दिलाकर घेराव को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी से आरोपी लड़का पक्ष से सांठगांठ कर आवेदक को परेशान करने वाले वारिसनगर थानाध्यक्ष पर कारबाई करने की भी मांग अन्यथा न्याय मिलने तक आंदोलन चलाने की घोषणा की है। राजकुमार हिंदुस्तान की आवाज बिहार

Post a Comment

Blogger