ऑफर के नाम पर आखिर क्यों दे रहे सस्ती शराब?
दुकान के सामने शाम के समय पीने वालों का लगता है हुजूम,आने जाने महिलाओं को होती है परेशानी
बताया जाता है कि दलसागर शराब दुकान में ऑफर के नाम पर कम कीमत पर शराब बेची जा रही है और दुकान के सामने फ्लेक्स भी लगे है।लेकिन लोगों के जेहम में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों कम कीमत में शराब बेची जा रही।यह चर्चा का विषय बन गया है और लोग कह रहे है कि कहीं शराब में मिलाबट करके तो नही बेचा जा रहा है और यदि ऐसा है तो पीने वालों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ साथ कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।पर ठेकेदार को तो अपने फायदे से मतलब है।
दुकान के समीप है मंदिर दलसागर शराब दुकान से चंद कदमो की दूरी में एक छोटा सा मंदिर है जहाँ लोग आस्था और विश्वास के साथ पूजा करने भी जाते है।नियम के हिसाब से तो मंदिर के पास शराब दुकान नही होना चाहिए।इतना ही नही शाम के समय दुकान के सामने शराब पीने वालो का हुजूम लग जाता है जिसके कारण महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।अब लोगो को जिले के संवेदनशील कलेक्टर एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार पर अवश्य कार्यवाही करेंगे।
Post a Comment
Blogger Facebook