भिवंडी। एम हुसेन। ठाणे जिला के प्रसिद्ध देवा ग्रुप फाउंडेशन नामक सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष तानाजी (भाऊ ) मोरे का जन्मदिन गुरुवार के दिन विविध स्थानों पर निशुुल्कचिकित्सा शिविर में जांच व शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में सैकड़ों सैकडों जरूरतमंद और गरीब लोगों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।भिवंडी तालुुका के पडघा तेरणा स्पेशालिटी हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर के माध्यम से आयोजित किए गए शिविर में २५ तज्ञ डॉक्टर व वैद्यकीय पथक की सहायता से मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। उक्त शिविर में ब्लडप्रेशर,मधूमेह जांच ,हृदय की इसीजी ,आंंख की जांच आदि के साथ ही हृदय की एंजिओप्लास्टी ,पेस मेकर ,बायपास ,वाल रिप्लेसमेंट ,हृदय छिद्र ,किडनी की बीमारी ,डायलेसीस ,कॅन्सर शस्त्रक्रिया ,गर्दन की शस्त्रक्रिया ,हड्डी की शस्त्रक्रिया ,अन्न नलिका शस्त्रक्रिया ,थायरॉईड,गर्भाशय शस्त्रक्रिया ,मुतखडा ,कान की मशीन ,मूत्रमार्ग शस्त्रक्रिया ,मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया इस प्रकार विविध बीमारियों के ३५० मरीजों की जांच कर इसमें से कुछ मरीजों को मुलुंड स्थित तेरणा अस्पताल में निशुुल्क शस्त्रक्रिया किया जााएगा।तथा ठाणे स्थित दिवा स्टेशन के पास देवा ग्रुप द्वारा विकी पाटिल,प्रकाश सोलंकी द्वारा आयोजित किए गए चिकित्सा शिविर में मधूमेह के मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क औषध उपलब्ध कराया गया है।इसी प्रकार जन्मदिन के अवसर पर देवा ग्रुप के मुरबाड तालुका अध्यक्ष मनोज देसले के माध्यम से मौजे पलू स्थित रहने वाली दीपिका एकनाथ मोरे कक्षा ग्यारहवीं की कॉलेज छात्रा की आर्थिक परिस्थिति दयनीय होने के पश्चात इसे शिक्षा के लिए ५१ हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों के विद्यार्थियों को लगभग ५० हजार नोटबुक वितरित किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook