भिवंडी।एम हुसेन ।भिवंडी परिसर में मुंबई नासिक महामार्ग स्थित राजनोली नाका तथा भिवंडी कल्याण रोड स्थित खाड़ी पर बन रहे नए पुल का निर्माण कार्य बंद होने से भिवंडी के राजनोली नाका तथा भिवंडी कल्याण रोड पर भीषण यातायात बाधित होने के कारण नागरिकों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।उक्त समस्या को लेकर के ठाणे जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता कर दोनों पुल का ठेका लेने वाले ठेकेदार सुप्रीम कंपनी के काम की जांच की मांग कर पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है ।
गौरतलब हो कि भिवंडी कल्याण तथा मुंबई नाशिक महामार्ग सहित भिवंडी परिसर में बड़े पैमाने पर यातायात बाधित समस्या को देखते हुए सरकार ने यातायात बाधित समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए मुंबई नासिक महामार्ग पर राजनोली बायपास नाका व भिवंडी - कल्याण रोड स्थित कोनगावं के दुर्गाडी पुल के पास दो जगह नया उड़ान पुल निर्माण करने की मंजूरी दी है। उक्त दोनों उड़ान पुल के निर्माण कार्य का ठेका मैसर्स सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी को दिया गया है। सुप्रीम कंपनी बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम पिछले 2 वर्ष से कर रही है। वर्षाकालीन अधिवेशन सत्र के समय नागपुर में मुख्यमंत्री से भेंट कर ठाणे जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजनोली बाईपास उड़ान पुल का काम सन 2012 में शुरू हुआ था ।इस निर्माण कार्य को शुरू किए हुए 6 वर्ष बीत गए है,लेकिन अभी तक राजनोली बाईपास नाका पर उड़ान पुल का निर्माण कार्य केवल 20 से 25 प्रतिशत ही हुआ है। उड़ान पुल निर्माण कार्य कार्य बंद होने से राजनोली बाईपास नाका पर भीषण यातायात बाधित हो रही है। जिसके कारण नागरिकों को नाहक भारी परेशानी उठाना पड़ रही है। चोरघे ने मुख्यमंत्री को बताया कि अभी तक इस बाईपास नाका पर सड़क दुर्घटना के कारण लगभग डेढ़ सौ लोगों की जान जा चुकी है। इसी प्रकार कोनगावं खाड़ी पर बने दुर्गाडी पुल पर भयंकर यातायात बाधित होने के कारण शासन ने खाड़ी पर नया पुल बनाने की मंजूरी दी है ।जिसका शिलान्यास 2 वर्ष पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ था। लेकिन उस पर भी काम धीमी गति से शुरू किया गया है। जिसके कारण खाड़ी पर बन रहे पुल का केवल 10 से 15 प्रतिशत ही काम अभी तक हुआ है। यातायात बाधित के कारण नागरिकों को भिवंडी से कल्याण आने जाने के लिए 8 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है। यह समस्या उड़ान पुल का ठेका लेने वाली मेसर्स सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा निर्माण कार्य को अति धीमी गति से किए जाने के कारण पैदा हुआ है । वर्तमान समय मे पुल निर्माण का कार्य लगभग बंद पड़ा है। जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है ।भाजपा जिला अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ठेकेदार कंपनी के कार्यों की जांच कराई जाए तथा दोनों ही उड़ान पुल का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूरा कराया जाए।
Attachments area
गौरतलब हो कि भिवंडी कल्याण तथा मुंबई नाशिक महामार्ग सहित भिवंडी परिसर में बड़े पैमाने पर यातायात बाधित समस्या को देखते हुए सरकार ने यातायात बाधित समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए मुंबई नासिक महामार्ग पर राजनोली बायपास नाका व भिवंडी - कल्याण रोड स्थित कोनगावं के दुर्गाडी पुल के पास दो जगह नया उड़ान पुल निर्माण करने की मंजूरी दी है। उक्त दोनों उड़ान पुल के निर्माण कार्य का ठेका मैसर्स सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी को दिया गया है। सुप्रीम कंपनी बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम पिछले 2 वर्ष से कर रही है। वर्षाकालीन अधिवेशन सत्र के समय नागपुर में मुख्यमंत्री से भेंट कर ठाणे जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजनोली बाईपास उड़ान पुल का काम सन 2012 में शुरू हुआ था ।इस निर्माण कार्य को शुरू किए हुए 6 वर्ष बीत गए है,लेकिन अभी तक राजनोली बाईपास नाका पर उड़ान पुल का निर्माण कार्य केवल 20 से 25 प्रतिशत ही हुआ है। उड़ान पुल निर्माण कार्य कार्य बंद होने से राजनोली बाईपास नाका पर भीषण यातायात बाधित हो रही है। जिसके कारण नागरिकों को नाहक भारी परेशानी उठाना पड़ रही है। चोरघे ने मुख्यमंत्री को बताया कि अभी तक इस बाईपास नाका पर सड़क दुर्घटना के कारण लगभग डेढ़ सौ लोगों की जान जा चुकी है। इसी प्रकार कोनगावं खाड़ी पर बने दुर्गाडी पुल पर भयंकर यातायात बाधित होने के कारण शासन ने खाड़ी पर नया पुल बनाने की मंजूरी दी है ।जिसका शिलान्यास 2 वर्ष पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ था। लेकिन उस पर भी काम धीमी गति से शुरू किया गया है। जिसके कारण खाड़ी पर बन रहे पुल का केवल 10 से 15 प्रतिशत ही काम अभी तक हुआ है। यातायात बाधित के कारण नागरिकों को भिवंडी से कल्याण आने जाने के लिए 8 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है। यह समस्या उड़ान पुल का ठेका लेने वाली मेसर्स सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा निर्माण कार्य को अति धीमी गति से किए जाने के कारण पैदा हुआ है । वर्तमान समय मे पुल निर्माण का कार्य लगभग बंद पड़ा है। जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है ।भाजपा जिला अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ठेकेदार कंपनी के कार्यों की जांच कराई जाए तथा दोनों ही उड़ान पुल का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूरा कराया जाए।
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook