Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर के अंतर्गत भिवंडी -कल्याण रोड पर राजीव गांधी चौक से साईं बाबा मंदिर तक सडक अत्यंत खराब हो चुकी है मुख्य सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में मनपा प्रशासन अधिकारी, एमएमआरडीए के अधिकारी, इंजीनियर व पुलिस विभाग के अधिकारी , ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को संबोधित करते हुए मनपा महापौर जावेद दलवी ने कहा कि भिवंडी कल्याण रोड की मुख्य सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि नागरिकों व वाहन चालकों को हो रही परेशानी को दूर किया जा सके इस बैठक में मनपा महापौर जावेद दलवी, मनपा आयुक्त मनोहर हिरे, उपमहापौर मनोज काटेकर, सभागृह नेता प्रशांत लाड, ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त अमित काले, एमएमआरडीए  कार्यकारी अभियंता विनय सुर्वे, शांतिनगर पुलिस स्टेशन, भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ,नारपोली पुलिस स्टेशन के अधिकारी, राष्ट्रीय महामार्ग रास्ता प्राधिकरण के अधिकारी व महापालिका के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।उक्त बैठक में महापौर जावेद दलवी ने कहा कि शहर में राजीव गांधी चौक से पाइपलाइन तक भिवंडी से कल्याण जाने वाली मुख्य सड़क का रास्ता बेहद खराब है ।एम एम आर डी ए के द्वारा इस रास्ते कांक्रीटीकरण बनाने का काम चालू है, लेकिन सड़क निर्माण का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है  इस पूरी सड़क पर जगह-जगह बड़े पैमाने पर गड्ढे हो गए हैं ।जिससे नागरिकों और वाहन चालकों को भारी कठिनाइयां हो रही है। आए दिन दुर्घटनाए होने की जानकारी प्राप्त हो रही हैं । इस संदर्भ में नागरिकों ने लगातार शिकायतें की है। जिस को ध्यान में रखकर भिवंडी शहर के राजीव गांधी चौक से साईबाबा मंदिर तक कांक्रीटीकरण के काम को  एमएमआरडीए जल्द से जल्द पूरा करें। इसी के साथ  भिवंडी कल्याण रोड के रास्तों में हुए बेशुमार गड्ढों को भरने का काम तुरंत किया जाना आवश्यक है। इस बैठक में कल्याण भिवंडी कल्याण रोड को 15 दिन के लिए बंद करने तथा उस पर आने जाने वाले वाहनों को आने जाने के लिए शांतिनगर रोड से होकर  अमजदिया मस्जिद होते हुए बाबला कंपाउंड मार्ग से पाइप लाइन मार्ग तक जाने की व्यवस्था की जाए। वही बड़े वाहनों को वंजार पट्टी नाका से वड़पे पर होते हुए हाईवे से होकर कल्याण व ठाणे की ओर जाने की सुविधा दी जाए। इस बीच एस टी की यात्री बसों के मार्ग को बदलने की जानकारी ट्रैफिक विभाग पुलिस ने दी। इस बैठक में मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने इस सड़क निर्माण के कार्य में लगे सभी ठेकेदारों को बताया कि रात्रि को 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच में निर्माण कार्य किया जाए जिससे दिन में ट्रैफिक के आवागमन  कार्य बाधित न हो ।

Post a Comment

Blogger