समस्तीपुर। बिहार राज्य में सुशासन अब मात्र कहने को रह गया है। क्योंकि यहां की पुलिस दुशासन बन कर न्यायिक प्रक्रिया के चीरहरण में लगी हुई है अभी मुजफ्फरपुर में पत्रकार कृष्ण मोहन की पूरी तरह पिटाई मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है तो दूसरी तरफ दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 104/ 18 दफा 307,302 के मामले में यहां की पुलिस एक बेकसूर कोे गुनाहगार बनाने पर तुली हुई है। उल्लेखनीय है कि गत 27 अप्रैल 2018 रात्रि में दलसिंहसराय के र्पाड़ गांव के एक शादी समारोह में विनोद कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक विनोद कुमार के पिता एवं पत्नी ने अपने सर्व बयान और FIR में आदिल नामक व्यक्ति को इस हत्या का जिम्मेदार ठहराया है लेकिन स्थानीय पुलिस अपनी अनुसंधान में आदिल की जगह बेकसूर अजय कुमार महतो को हत्या का आरोपी बना डाला जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के इस रवैये के प्रतीक गुस्सा और क्षोब व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांड पंचायत के मुखिया सुनीता देवी के पति प्रमोद कुमार महतो द्वारा पंचायत में मनरेगा समेत विभिन्न योजना में हेराफेरी किए जाने का विरोध वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य अजय कुमार मौतों द्वारा किए जाने के कारण स्थानीय पुलिस डीएसपी से मिलकर Hatyara को बचाकर बचाने के लिए अपने विरोधियों को अनुसंधान में गलत तरीके से फसाए जाने की चर्चा ग्राम पंचायत पर इलाके में सनसनी के रूप में फैल गया है़. वार्ड नंबर छह में शीतल महतो नामक व्यक्ति की बेटी की शादी में नन्हे मियां का बेटा आदिल ने अपना लाइसेंसी बंदूक लेकर शादी में फायरिंग करना शुरू किया फायरिंग नहीं होने के वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य आदिल की बंदूक लेकर नशे की हालत में फायरिंग करने के कारण विनोद कुमार नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई विनोद कुमार को शीतल महतो के बेटा मैं विनोद को टेंपो लेकर बुलाया था क्योंकि शादी में बारात पार्टी को नाश्ता कराने के लिए जल भाषा पर घर से नाश्ता ले जाना था दल सिंह सराय की पुलिस ने घटना स्थल पटना के दूसरे दिन पहुंचा और विनोद विनोद के परिवार वालों से फर्द बयान लिया और एक मामला हत्या का दर्ज की लेकिन अनुसंधानकर्ता और डीएसपी ने मुखिया के मेल में आकर निर्दोष मृतक के चाचा अजय कुमार महतो को गलत ढंग से फंसाने का काम किया है इसकी जांच विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से कराने की मांग की है
Post a Comment
Blogger Facebook