Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी द्वारा भिवंडी मध्यवर्ती कार्यालय में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में हिंदू मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया।सभी ने अल्पहार के साथ ही सीर खूरमां का आनंद लिया तथा एक दूसरे को बधाई दी । उक्त अवसर पर भिवंड़ी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि पवित्र माह रमजान के तुरंत बाद ईद का त्योहार भिवंडी में सभी लोग मिलजुलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं और यह देश की अपेक्षा भिवंडी में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है जिसकी चारों ओर प्रशंसा की जा रही है। मैं स्वयं अन्य पदाधिकारियों के साथ पवित्र माह रमजान में अपने अल्पसंख्यक भाइयों के घर जाकर उनके साथ रोजा इफ्तार में शामिल हुआ जिसे हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। यह पवित्र माह रमजान एक दूसरे के दुख दर्द सहित समस्याओं को समझने व गरीबों व जरूरतमंदों तथा असहाय की सहायता करने के साथ ही भाईचारा क्या है उसे जानने की सीख देता है यही इसकी महानता है । दोस्तो यह केवल विरोधी पक्ष का सोचा समझा षडयंत्र है कि भाजपा मुस्लिम विरोधी है, जबकि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ने देश हित व सभी जाति धर्म के लोगों के विकास के लिए अनेक योजना बनाई है हमारा हरसंभव यही प्रयास है कि सरकार की योजनाओं का सभी लोग भरपूर लाभ उठाएं।आज हम सब इसका संकल्प लें। उक्त अवसर पर भिवंड़ी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, हाजी रशीद प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक, श्रीमती रिदा रशीद प्रदेश अध्यक्ष महिला अल्पसंख्यक, भिवंडी महिला अध्यक्षा ममता परमानी, जाफर शेख अल्पसंख्यक अध्यक्ष भिवंडी शहर, नजीर मंसूरी अध्यक्ष स्वच्छता भारत अभियान, फरहान सिद्दीकी नगरसेवक, हरीश हरिया पश्चिम मंडल अध्यक्ष,विजय धुले मंडल अध्यक्ष पूर्व, सलमानी भरत भाटी , फजलुर्रहमान, हाफिज मन्नान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।समारोह का संचालन नजीर मंसूरी ने किया।

Post a Comment

Blogger