मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध देवी स्थल मां विंध्यवासिनी की पावन नगरी इन दिनों अराजक तत्वों की भेंट चढ़ गई है। जिससे बराबर यहां असुरक्षा का भाव बना रहता है। रविवार को सुबह एक नया मामला सामने आया जहां विंध्याचल के एक सनकी युवक ने वीआईपी रोड, न्यू वीआईपी रोड स्थित खड़े कई वाहनों में धार धार लोहे की टंगारी से शीशे पर वार करते हुए एक ऑटो चालक को लहूलुहान कर दिया। कई वाहनों के समेत उसने सेंट्रल बैंक के समीप बने एटीएम के दरवाजे के शीशे को तोड़ते हुए यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के चार पहिया वाहनों में तोड़-फोड़ कर जमककर उत्पात मचाया। स्थानीय लोगों की माने तो सनकी युवक चंदन स्थानीय लोगों के पैसे लेने के कारण पागल बर्लिन बनने का ड्रामा कर रहा है। जानकारी होने पर विंध्याचल पुलिस ने उसे थाने उठा लाई है।
मीरजापुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध देवी स्थल मां विंध्यवासिनी की पावन नगरी इन दिनों अराजक तत्वों की भेंट चढ़ गई है। जिससे बराबर यहां असुरक्षा का भाव बना रहता है। रविवार को सुबह एक नया मामला सामने आया जहां विंध्याचल के एक सनकी युवक ने वीआईपी रोड, न्यू वीआईपी रोड स्थित खड़े कई वाहनों में धार धार लोहे की टंगारी से शीशे पर वार करते हुए एक ऑटो चालक को लहूलुहान कर दिया। कई वाहनों के समेत उसने सेंट्रल बैंक के समीप बने एटीएम के दरवाजे के शीशे को तोड़ते हुए यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के चार पहिया वाहनों में तोड़-फोड़ कर जमककर उत्पात मचाया। स्थानीय लोगों की माने तो सनकी युवक चंदन स्थानीय लोगों के पैसे लेने के कारण पागल बर्लिन बनने का ड्रामा कर रहा है। जानकारी होने पर विंध्याचल पुलिस ने उसे थाने उठा लाई है।
Post a Comment
Blogger Facebook