भिवंडी।एम हुसेन ।पत्नी बच्चों को भडकाती है इसलिए बच्चे बात नहीं करते हैं इसी शंका वश पती ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर जान से मारने की कोशिश की करने की घटना ब्रम्हानंद नगर ,कामतघर स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भाग्यश्री बंडू कांबले (४०) नामक जखमी पत्नी तथा बंडू नामदेव कांबले (४५ ) असे हमलावर पती यह दोनों दांपत्य आकाश एवं प्रकाश इस प्रकार इनके दो बच्चे हैं .परंतु पिता दारू पीकर मां से झगड़ा करते रहता है . इसलिए यह दोनों बच्चे पिता से बात नहीं करते हैं .और पत्नी भाग्यश्री यह बच्चों को भडकाती है . इसीलिए वह मुझसे बात नहीं करते हैं। इस प्रकार की शंका निर्मण होने के पश्चात पती बंडू ने लोहे के हथौड़े से पत्नी भाग्यश्री के सिर पर प्रहार कर जान से मारने की कोशिश की है।पती द्वारा किए गए हमले में भाग्यश्री गंभीर रूप से जखमी हो गई है उसे उपचार के लिए मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने प्राणघातक हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है तथा हमलावर पती बंडू कांबले को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook