Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत के वराल देवी तालाब के किनारे भिवंडी शहर पुलिस को लगभग एक 40 वर्षीय युवक का मृत शरीर मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु आईंजीएम उप जिला अस्पताल भेज दिया और आत्महत्या का मामला दर्ज कर सच्चाई का पता करने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वराल देवी तालाब के किनारे सुबह लगभग 11 बजे 40 वर्षीय मृतक युवक का शरीर तैरता देख कर राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पानी के किनारे से बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक युवक के कपड़ों की तलाशी में आधार कार्ड, डायरी व मोबाइल प्राप्त किया. मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक बाड़मेर निवासी सवाई सिंह बताया जाता है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल सीम निकाल कर डायरी में लिखे नंबर पर फोन किया तब मृतक के दोस्तों का पता लगने पर पुलिस ने उनको सूचना दी।पुलिस को आशंका है कि, सवाई सिंह वराल देवी तालाब के पानी में आत्महत्या हेतु कूद गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर हर संभावित बिंदुओं से मृत्यु की सच्चाई की जांच कर रही है।

Post a Comment

Blogger