Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।  - ठाणे मार्ग पर काल्हेर स्थित आईस्क्रीम व केक कंपनी के गोदाम में अचानक बीते रात आग लगी भीषण आगजनी में  लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है।भिवंडी तालुुका के काल्हेर स्थित जय मातादी कंपाउंड में रोनक  गोदाम में आइस़क्रीम व केक बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला  कच्च्या माल जमा रखा हुआ था।जिसमें    अचानक इस गोदाम में आग लगने से  लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है। उक्त आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल व ठाणे महानगरपालिका के अग्निशमन दल घटनास्थल पर तुरंत पहुंच कर आग को नियंत्रित किया। 

Post a Comment

Blogger