-पशुपालक ने लगाया विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप
राजगढ़, मीरजापुर। विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा खटखरिया निवासी रामजी यादव पुत्र शीतला यादव के बिजली के हाई टेंशन तार के पोल में लगा स्टे में करेंट उतरने से लगभग अस्सी हजार रूपये कीमत की भैस की दर्दनाक मौत हो गई। पशुपालक रामजी यादव अपने भैस को खेत में चरने छोड़ दिया था। जिससे भैंस चरते हुए बिजली के पोल में लगा स्टे के समीप पहुच गई। जहां स्टे में उतर रहा करेंट की जद में आने से छटपटा कर भैस की मौत हो गई। किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाया। पशुचिकित्सक को भी सुचना देने के बावजूद घटना स्थल पर पशुचिकित्सक के नहीं पहुचने पर ग्रामीणों व पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त है।
राजगढ़, मीरजापुर। विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा खटखरिया निवासी रामजी यादव पुत्र शीतला यादव के बिजली के हाई टेंशन तार के पोल में लगा स्टे में करेंट उतरने से लगभग अस्सी हजार रूपये कीमत की भैस की दर्दनाक मौत हो गई। पशुपालक रामजी यादव अपने भैस को खेत में चरने छोड़ दिया था। जिससे भैंस चरते हुए बिजली के पोल में लगा स्टे के समीप पहुच गई। जहां स्टे में उतर रहा करेंट की जद में आने से छटपटा कर भैस की मौत हो गई। किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाया। पशुचिकित्सक को भी सुचना देने के बावजूद घटना स्थल पर पशुचिकित्सक के नहीं पहुचने पर ग्रामीणों व पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त है।
Post a Comment
Blogger Facebook