Ads (728x90)

राजगढ, मीरजापुर। लौंकी की खेती कर रहे राजगढ़ विकास खंड़ क्षेत्र के किसानों ने उपज मूल्य का लाभ न मिलने से खफा होकर रविवार को सड़क पर लौकी फेंक कर विरोध जताया है। विकास खंड राजगढ़ के सब्जी मंडी के पास मीरजापुर-सोनभद्र हाईवे पर किसानों ने लौकी सड़क पर फेंक कर विरोध जताया। कहा कि इस समय सब्जी मंडी में लौकी 50 पैसे प्रति किलो जा रही है जिससे किसानों की लागत निकाल पाना भी मुष्किल हो उठा है। किसानों को काफी घाटा हो रहा है। किसान शिव कुमार ने बताया कि लौकी इतनी सस्ती हो गई है कि पानी के भाव बिक रही है। जिससे किसानों ने बीयर के स्वरूप सड़क पर सब्जी फेंका इतनी लागत लगाकर सब्जी की खेती की जा रही है जब दाम नहीं मिलता है तो किसानों को बहुत नुकसान होता है। प्राइवेट सब्जी मंडी खोली गई है किसानों से सरकारी रेट पर सब्जी खरीदा जाता है लेकिन किसानों को सही दाम नहीं मिल पाता है और किसानों से वसूली की जाती है। 1 सप्ताह से 50 पैसे प्रति किलो लौकी बिक रही है। जब दाम ही नहीं निकलेगा तो मजदूरों को मजदूरी कहां से देंगे। दिन भर में 1 हजार से ढेड़ हजार रुपए मजदूरी लग रही है लेकिन जब मंडी में बेचने की बारी आती है तब किसानों से 50 पैसे प्रति किलो लौकी की जा रही है। आरोप लगाया कि बिचैलिए और मंड़ी के लोगों की उपेक्षा से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Blogger