Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन ।मोबाईल फोन द्वारा मित्र को बुलाकर साथ लेजाकर उसकी हत्या करने की घटना पद्मानगर स्थित घटित हुई है। उक्त प्रकरण में युवक की बहन की शिकायत पर शहर पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मित्र को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोल नरसिंह कांबले (२२ निवासी . भैय्यासाहेब आंबेडकर नगर ,पटेल कंपाउंड   ) मृतक युवक  का नाम है। जिसे उसके पड़ोस में रहने वाले  मित्र अशोक किशन आरकडे ( २७ ) ने मोबाईल द्वारा फोन करके घर के बाहर बुलाया। और उसे पद्मानगर स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास लेकर गया।उसी जगह रिक्शा में बैठा कर उसके सिर पर व पेट पर किसी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जखमी कर दिया और उसे रिक्शा के नीचे मूसलाधार बरसात में रोड पर फेंक कर चला गया। पुलिस ने उक्त घटना प्रकरण में प्रथम आकस्मिक मृत्यु दर्ज किया था परंतु दो दिन के वैद्यकीय अहवाल में मारपीट का प्रकरण की पुष्टि होने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक ( अपराध ) डी.के.चौरे कर रहे हैं।      

Post a Comment

Blogger