भिवंडी। एम हुसेन। स्कूली जीवन को ताजा करने के उद्देश्य से पूर्व विद्यार्थियों द्वारा खंबाला हाईस्कूल में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए ३२ हजार रुपये का शैक्षणिक प्रोजेक्टर भेट दिया गया। पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव समाजोन्नती मंडल द्वारा संचालित खंबाला हाईस्कूल में शिक्षण ग्रहण करने वाले पूर्व सन मार्च ९२ बॅच के विद्यार्थी शिवाजी राऊत ,अनिल तारमले ,ज्योत्स्ना धनावडे ,बाला घरत ,महेश पाटिल ,राजू पाटिल ,सरिता बजागे ,हर्षफुला पाटिल, संतोष शेलार,सविता पाटिल ,आशिष जमषे,ज्योत्स्ना देसले आदि के सहभाग से ४५ विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर स्नेह संमेलन आयोजित किया था।उक्त अवसर पर पूर्व विद्यार्थी २६ वर्षों के बाद एकत्रित होकर स्कूली जीवन को ताजा किया और एकदूसरे की खुशहाल जीवन का आदान प्रदान किया। अपने जीवन की जीवनशैली व्यक्त करते हुए कई लोग भावूक हो गए थे।उक्त स्नेह सम्मेलन में स्कूल समिति की अध्यक्षा सुधाताई पाटिल ,सदस्य बलीराम शेलके ,विजय पाटिल ,अंकुश सुंभे ,शिवाजी पाटिल आदि मान्यवर सहभागी हुए।
Post a Comment
Blogger Facebook