Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।मुंबई - नाशिक महामार्ग पर सोनाले एवं सरवली पाडा स्थित रास्ते पर ट्र्क रूकवाकर चालकों पर धारदार शस्त्र से हमला कर तीन चालकों को लूटने की घटना पूर्व २८ जून 018 को घटित हुई थी।तालुका पुलिस ने गंभीरता पूर्वक जांच कर  अनिल अशोक अधिकारी ( ३० निवासी . शहापूर ) व संदीप कृष्णा पाटिल ( २८ निवासी . सरवली पाडा ) इन दोनों लुटेरों को मंगलवार रात्रि के समय गिरफ्तार कर लिया है। उक्त लूटमार मामले में सोनाले सीमांतर्गत एलपीजी गॅस टैंकर चालक तुकाराम कातकरे,टैंकर चालक  सूरजकुमार भारती व  सरवली पाडा स्थित ट्रेलर चालक कपिल वर्मा व क्लिनर सुनिल वर्मा के ऊपर शस्त्र हमला कर इन्हें लूटा था।उक्त घटना के बाद महामार्ग पर ट्र्क चाालकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।उक्त प्रकरण में तालुका पुलिस स्टेशन व कोनगांव पुलिस स्टेशन ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था और गंभीरता पूर्वक पुलिस शुरु कर दिया था।जिसमें तालुका पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी एपीआय राजीव पाटिल व पुना.आबेदअली सैय्यद,पो.ना.भरत शेगर,अनिल महाजन,कैलास वाढविंदे,राजेंद्र शेंडे,पु.कॉ.जयेश मुकादम,विलास मांडे आदि पुलिस पथक  लुटेरों को तलाश करते हुए पडघा टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह स्विफ्ट कार चालकों की जांच की तो उक्त लूटमार प्रकरण में अनिल अधिकारी व संदीप पाटिल के सहभागी होने का मामला उजागर हुआ।इन दोनों लुटेरों ने तुकाराम कातकरे के पास से ८ हजार रुपये कीमत के मोबाईल व सूरजकुमार भारती पर हमला कर ४ हजार रुपये लूटने की पुुष्टि की तथा ट्रेलर चालक कपिल वर्मा व क्लिनर सुनिल वर्मा के पास से १२ हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे।उक्त दोनों के पास से तीन तलवार व दो चाकू जब्त कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को इन दोनों को न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने  ७ जुुुलाई तक  पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।       

Post a Comment

Blogger