संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति तथा चित्रपट व नाट्य क्षेत्र में काम करने वाले दयानंद पाटिल को महाराष्ट्र राज्य मराठी चित्रपट महासंघ नवी मुबई द्वारा पनवेल स्थित वासुदेव बलवंत फडके नाट्यगृह में आयोजित किए गए कार्यक्रम में महाराष्ट्र कला भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। उक्त पुरस्कार पनवेल महानगरपालिका के आयुक्त गणेश देशमुख व अभिनेता मिलिद गवली के शुभहस्तों प्रदान किया गया है। भिवंडी तालुुका के अंबाडी के समीप झिडके गांव के रहने वाले दयानंद पाटिल यह पूर्व ३० वर्षों से विविध नाटकों में तथा भोला शंकर व स्वामी समर्थ चित्रपट व विविध मराठी टीवी सीरियल में काम किया है।उक्त कला गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य मराठी चित्रपट महासंघ नवी मुबई नामक संस्था द्वारा उन्हे यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
नाट्य व चित्रपट कलाकार दयानंद पाटिल महाराष्ट्र कला भूषण पुरस्कार से सम्मानित।
संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति तथा चित्रपट व नाट्य क्षेत्र में काम करने वाले दयानंद पाटिल को महाराष्ट्र राज्य मराठी चित्रपट महासंघ नवी मुबई द्वारा पनवेल स्थित वासुदेव बलवंत फडके नाट्यगृह में आयोजित किए गए कार्यक्रम में महाराष्ट्र कला भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। उक्त पुरस्कार पनवेल महानगरपालिका के आयुक्त गणेश देशमुख व अभिनेता मिलिद गवली के शुभहस्तों प्रदान किया गया है। भिवंडी तालुुका के अंबाडी के समीप झिडके गांव के रहने वाले दयानंद पाटिल यह पूर्व ३० वर्षों से विविध नाटकों में तथा भोला शंकर व स्वामी समर्थ चित्रपट व विविध मराठी टीवी सीरियल में काम किया है।उक्त कला गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य मराठी चित्रपट महासंघ नवी मुबई नामक संस्था द्वारा उन्हे यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook