मीरजापुर। प्रधानमंत्री ने कहा एक अन्य अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में कहा गया है कि दो वर्ष में भारत में पांच करोड़ लोग भीषण गरीबी की स्थिति से बाहर निकले हैं। यह स्थिति सरकार की विभिन्न योजनाओं से गरीबों को मिले लाभ से ही आई है। ऐसी सकारात्मक खबरें नहीं दिखती हैं। जहां सुविधाएं अपार होंगी और व्यवस्था में ईमानदारी अपार होगी, वैसा न्यू इंडिया बनाने में हम जुटे हैं। पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा के जरिए लोगों के दिलों में उतरने का प्रयास कर न केवल लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि लोगों को उनकी यह अदा खूब भाई भी कहा आज मीरजापुर में हमरे बदे बहुत गर्व का बात बा। जगद्जननी माई विंध्यवासिनी के गोदी में तोहई सबके देखी कि हमके बहुत खुशी होत बा। तू सबे बहुत देर से हमी जोहत रहा। एकरे खातिर हम पांव छुइ के प्रणाम करत हई। आज इतना भीड़ देखि के हमका विश्वास हुई गवा कि माई की कृपा हम पर बना बा और आप लोगन की कृपा से आगे भी ऐसी ही बना रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook