Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन ।चार दिन पूर्व चोर को चोरी करते समय रंगेहाथ पकड़कर उसे माराा था जिससे चोर ने नाराजगी जताते हुए  गुरुवार की सुबह सवाचार बजे के समय धारदार हथियार से हमला कर एक की निर्मम हत्या कर दिया तदा दूूसरेको हमला कर  गंभीर जखमी करने कि सनसनीखेज मामला  उस्मान गनी मस्जिद के समीप जब्बार कंपाउंड स्थित घटित हुआ है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के सरवर नूरमंहमंद अन्सारी (२२) मृत  युवक का नाम है तथा मोहमंद आमिर इमरान अन्सारी (३० निवासी . गुलजार नगर )    गंभीर जखमी हुआ है।उक्त प्रकरण में मृतक सरवर का भाई मोहमंद जाकिर नूरमंहमंद अन्सारी (४२) की फरियाद पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने चोर मोनू उर्फ तोतला उर्फ नफीज दिलावर खान ( ३५ निवासी .संजयनगर) के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है .तथा  गंभीर जखमी मोहम्मद आमिर को अधिक उपचार के लिए ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर  भागने की कोशिश कर रहा था उसी समय शांतीनगर पुलिस स्टेशन के एपीआय संतोष बोराटे ने पुलिस पथक के साथ तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।बतादें कि  शांतीनगर क्षेत्र के गुलजारनगर परिसर में मृतक सरवर अन्सारी सपरिवार रहता था। बरसात के मौसम में पावरलूम कपडा उद्योग में छाई मंदी के कारण वह अपने बहनोई आमिर अन्सारी (निवासी .नूरीनगर ) के साथ  हमाली का काम करता था। रोज के अनुसार सुबह ४ बजे के समय मृतक सरवर व जखमी आमिर यह दोनों नूरीनगर से भंगार जमा  करने के लिए घर के बाहर गए हुए थे।  घात लगाकर  नफीस ने धारदार हथियार से सरवर पर सपासप वार कर दिया जिससे सरवर कुछ ही देर में जमीन पर गिर गया। उसके बाद  आमिर पर भी  चोर ने हमला कर उसे गंभीर जखमी कर घटनास्थल से फरार हो गया।उक्त हमले की जानकारी जखमी आमिर ने मृतक सरवर के भाई मोहम्मद जाकिर अन्सारी को दी। जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और जखमी पडे हुए सरवर व आमिर को स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में  उपचार के लिए भर्ती कराया। परंतु वैद्यकीय अधिकारी ने सरवर की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।तथा गंभीर जखमी आमिर का  प्रथमोपचार कर उसे आगे उपचार के लिए ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी दरम्यान हमलावर चोर मोनू उर्फ तोतला ने चार दिन पूर्व आमिर अन्सारी के नूरीनगर स्थित बहन के घर में रात के समय चोरी करते हुए रंगेहात पकडकर उसकी जमकर पिटाई की थी और छोड दिया था। इसी कारण वश नाराज होकर हमला कर दिया है।हत्या प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इस हत्या मामले की विस्तृत जांच एपीआय संतोष बोराटे कर रहे हैं। .

Post a Comment

Blogger