भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत शहर की खराब हालत में सुधार लाने के लिए समाजवादी पार्टी भिवंडी जिलाध्यक्ष शाने रब खान अन्य नेताओं के साथ गत 8 जुलाई को मनपा आयुक्त मनोहर हिरे से भेंटवार्ता कर शहर का निरीक्षण करने हेतु आग्रह किया था। इसकी मांग पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने प्रभाग क्रमांक 4 अंतर्गत धोबीतालाब स्टेडियम, अल मोईन अस्पताल, रोशन बाग नालापर, आजमी नगर, आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया परंतु आज तक मनपा आयुक्त द्वारा उक्त समस्याओं के समाधान के लिए किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गौरतलब है कि प्रभाग क्रमांक 1 से लेकर 5 तक के निष्क्रिय अधिकारी व कर्मचारियों को सही ढंग से साफसफाई न करने तथा नाला गटर की सफाई नहीं करने के कारण इनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। और तत्काल प्रभाव से शहर के सभी जर्जर रोड रास्तों को दुरुस्त किया जाए। निष्क्रिय अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित किया जाए। इसी प्रकार रोशनबाग मोहम्मदी मस्जिद होते हुए गोल्डन होटल होते हुए भंडारी कंपाउंड रोड की ओर नाला पार रोड के बीच में जो मुख्य नाला है वह उसका सिलेब रोड से काफी नीचे है जिसकारण बरसात होते ही थोडा भी पानी आता है तो नाला भर जाता है, इसी प्रकार भंडारी कंपाउंड से रत्न टाकीज के बीच का पुल भी रोड के नीचे है,तथा देवजीनगर, नारपोली पुलिस स्टेशन के आगे आगरा रोड से नारपोली होते हुए वसई रोड जाने वाला भी रोड के नीचे है। भिवंडी से चाविंद्रा की ओर जाने वाला नाला भी रोड से काफी नीचे है। इसी प्रकार कल्याण रोड से हाइवे से सटे हुए साईबाबा मंदिर क्षेत्र में बरसात होते ही बाढ जैसी परस्तिथि हो जाती है। उक्त सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्काल प्रभाव से मनपा आयुक्त व्यक्तिगत रूप से जांच व निरीक्षण करें और सभी नाला गटर को रोड से ऊंचा करने का कार्य करें। यदि हमारी मांग के अनुसार कार्रवाई नहीं की गई तो मनपा प्रशासन के विरुद्ध समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन पर होगी।
Post a Comment
Blogger Facebook