भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर महानगरपालिका के ८ स्थायी समिति सदस्य शनिवार को निवृत्त हो गए हैं। महानगरपालिका के स्व.यशवंत चौधरी सभागृह में स्थायी समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। उक्त अवसर पर स्थायी समिति सभापती इमरान वली मोहम्मद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में स्कूल विद्यार्थियों के हस्तों चिट्ठी निकालकर स्थायी समिति सदस्य निवृत्त हुए हैं। जिसमें कु.रिषिका प्रदीप राका,महापौर जावेद दलवी,तलहा शरीफ हसन मोमिन ,मुख्तार मोहम्मद अली खान,जाकिर अजीम बेग मिर्जा आदि काँग्रेस पार्टी के नगरसेवक तथा शिवसेना के संजय लक्ष्मण म्हात्रे,मदन कृष्णा नाईक,तथा समाजवादी पार्टी के अब्बास अली जलील अहमद अंसारी इस प्रकार कुल ८ सदस्य निवृत्त हुए हैं।उक्त बैठक में मुख्यालय उपायुक्त दीपक कुरलेकर,नगर सचिव अनिल प्रधान,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थे। उक्त अवसर पर स्थायी समिती सभापति इमरान वली मोहम्मद खान ने अपने सभापति के कार्यकाल में किए गए सहकार्य के पश्चात सभी निवृत्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook