भिवंडी। एम हुसेन ।रिक्शा चालक नमाज पढने के लिए रिक्शा पार्किंग किया था उसी समय चार चोर आए और रिक्शा का वायर काट कर उसे डायरेक्ट चालू कर रिक्शा चोरी कर लेकर भागने की कोशिश करने की घटना वरालदेवी दरगाह के सामने घटित हुई है।चालक जमालुद्दीन अंसारी ( ३० निवासी .सोमानगर ) ने बीते कल दोपहर अपनी रिक्शा नमाज पढने के लिए दरगाह के सामने खडी किया था।उसी समय चोर अबुलरौफ अंसारी (१९ ) ,जावेद मोहम्मद अली अंसारी (२०) व इनके दो साथीदार इस प्रकार चारों ने सांठगांठ कर रिक्शा में बैठकर अंदर से रिक्शा का वायर काटकर डायरेक्ट चालू कर रिक्शा लेकर फरार होने का प्रयास कर रहे थे, परंतु उसी समय नमाज पढकर चालक जमालुद्दीन रिक्शा के पास आया तो यह घटना उसके ध्यान में आई। वह तुरंत अन्य नागरिकों की सहायता से चालक ने चोर अबुलरौफ अंसारी व जावेद मोहम्मद इन दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। शहर पुलिस स्टेशन ने उक्त घटना में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा फरार चोरों को पुलिस गंभीरताा से तलाश कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook