Ads (728x90)

-सख्त होगी व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
सीएम, राज्यपाल सहित कई दिग्गजों का होगा आगमन

मीरजापुर। चंदईपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाइव कवरेज व लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा। इसके लिए मुख्य मंच पर जहां प्रधानमंत्री व अन्य नेता बैठेंगे, उसके ठीक पीछे बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही सभास्थल पर विभिन्न जगहों पर छह एलइडी स्क्रीन लगी हैं, जिस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव प्रसारित किया जायेगा। इससे दूर बैठे लोगों को बिना परेशानी के पूरा कार्यक्रम देखने में आसानी होगी। शनिवार को मुख्य मंच पर पीछे की ओर बड़ी स्क्रीन लगाई गई। जिस पर बाण सागर परियोजना, मीरजापुर में मेडिकल कालेज व केंद्र सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के वीडियो चलाये गये और इसकी जांच भी की गई। 15 जुलाई रविवार को इस स्क्रीन पर लगातार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी प्रसारित की जायेगी। केंद्र, प्रदेश व जिले के आला अधिकारियों ने शनिवार को इसकी तस्दीक की और विभिन्न योजनाओं की क्लि¨पग चलाकर इसे देखा गया। साथ ही सभास्थल पर विभिन्न कोणों पर छह स्क्रीन लगाई गई हैं, जिस पर पूरे कार्यक्रम की लाइव कवरेज प्रसारित की जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर एलइडी स्क्रीन की संख्या बढ़ाई जा सकती है। लाइट- साउंड लगाये गये चंदईपुर में प्रधानमंत्री के सभास्थल पर आधा दर्जन जगहों पर साउंड सिस्टम लगा दिये गये। जिस पर 'तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूंद के प्यासे हम' गीत बजाकर उनकी गुणवत्ता की जांच की गई। जिस समय सभी सिस्टम को चालू किया गया, पूरे पंडाल में आवाज गूंजने लगी। साउंड इंजीनियरों ने इसकी सही ट्यू¨नग सेट की अधिकारियों ने अपनी तरह से इनकी गुणवत्ता जांचकर ओके किया।  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वीआइपी नेताओं व अधिकारियों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल करीब 800 वीआइपी के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही एक वीआइपी मंच भी तैयार किया गया है, जिस पर प्रदेश व केंद्र के मंत्री व संगठन के बड़े पदाधिकारियों को जगह मिलेगी। सूत्रों की मानें तो मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित प्रदेश के ¨सचाई मंत्री धर्मपाल ¨सह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ¨सह, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, भदोही के सांसद वीरेंद्र ¨सह मस्त, राब‌र्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर ¨सह पटेल, अनुराग ¨सह, सुचिस्मिता मौर्य व राहुल प्रकाश बैठ सकते हैं।


Post a Comment

Blogger