भिवंडी। भाई के साथ हुए झगडे में मध्यस्थता करने से इनकार करने पर आक्रोशित तीन लोगों ने एक व्यक्ति को इमारत के दूसरे महले से फेंक कर जान से मारने का प्रयास करने की घटना अंसार नगर स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार साजिद अली अब्दुल रऊफ अंसारी ( ३० ) नामक व्यक्ति के बडे भाई के साथ परिसर के अकरम अंसारी उर्फ शहा ,गौस हिदायत मोमिन ,इस्माईल उर्फ डॉन इन तीनों के साथ झगड़ा हुआ था।इसी झगडे के मामले में साजिद मध्यस्थता कराए इसके लिए तीनों उनसे दबाव बना रहे थे जिसे साजिद ने स्पष्ट रूप से इनकार करते हुए कहा कि तुम तुम्हारा मामला समझ लो। इसीलिए नाराजगी जताते हुए तीनों ने मिलकर साजिद को षडयंत्र रचकर इमारत पर गए। उक्त अवसर पर दबाव बनाते हुए तीनों ने लातघूंसों से मारपीट कर उसे दूसरे महले से नीचे फेंक कर जान से मारने की कोशिश की।जिसमें गंभीर रूप से जखमी साजिद को उपचार हेतु ठाणे के क्रिटीकेअर अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां उपचार शुरू है । उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शांतीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गणेश वाघ ने अकरम अंसारी ,गौस मोमिन व इस्माईल उर्फ डॉन इन तीनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने ९ जुलाई तक पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है
Post a Comment
Blogger Facebook