Ads (728x90)

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चन्दईपुर में बाणसागर परियोजना के लोकार्पण  पश्चात रविवार को दोपहर कैमूर पहाड़ के तलहटी स्थित मुड़पेली गांव में अदवा बैराज पर अधिशाषी अभियंता चंद्र शेखर कुमार मंगलम के मौजूदगी में अदवा बैराज से मेजा लिंक नहर में 650 क्यूसेक पानी  छोड़ा गया। 700 क्यूसेक पानी अदवा नदी से अदवा बांध में छोडा गया। पानी आते ही पुष्प वर्षा करके लोगों का मुंह मीठा कराया गया। बताते चले कि तकरीबन चार दशक से भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित बाणसागर परियोजना के लोकार्पण के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखा जिसका सीधा प्रसारण अदवा बैराज से टेलिकॉम के माध्यम से सभा स्थल पर दिखाया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बरसात होने पर नहर के पानी को बंद कर दिया जायेगा। अधिशाषी अभियंता ने पत्रकारों को बताया कि तीन प्रान्तों में हरित क्रांति के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर अधिषाषी अभियंता बाणसागर खंड़-5 ई. सुरेष यादव, सहायक अभियंता नंदू प्रसाद, अवर अभियंता दीनानाथ कुशवाहा, अखिलेश्वर कुमार बर्मा, प्रभारी निरीक्षक हलिया प्रवीण कुमार सिंह, एसआई रामज्ञान यादव अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger