-दूर-दराज से आये दर्षनार्थियों को हुई परेषानी, पुलिस का पहरा होने से दर्षन की प्रतिक्षा में भटकते रहे लोग
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। बुधवार को विंध्याचल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह, सूबे के मुख्यमंत्री सहित दर्जन भर मंत्रियों और विधायकों के आने से आम दर्षनार्थियों को भारी परेषानी का सामना करना पड़ा है। दूर दराज से आये हुए हजारों की संख्या में भक्तों को सुबह से ही दर्षन के लिए परेषान देखा गया। मंदिर मंे वीआईपी के होने वाले आगमन और दर्षन-पूजन को देखते हुए पुलिस-प्रषासन द्वारा मंदिर परिसर को बुधवार की सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जिससे आम दर्षनार्थी दर्षन-पूजन करने के लिए वीआईवी दर्षन के बाद उनके जाने का इंतजार करते रहे ताकि उनके जाने के बाद वह दर्षन कर सके। वहीं दूसरी ओर आवागमन पूरी तरह से बाधिक करने के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होने से धाम क्षेत्र की गलियों में पूरी तरह से सियापा छाया हुआ था। इससे दुकानदारों को भी मायूस देखा गया।
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। बुधवार को विंध्याचल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह, सूबे के मुख्यमंत्री सहित दर्जन भर मंत्रियों और विधायकों के आने से आम दर्षनार्थियों को भारी परेषानी का सामना करना पड़ा है। दूर दराज से आये हुए हजारों की संख्या में भक्तों को सुबह से ही दर्षन के लिए परेषान देखा गया। मंदिर मंे वीआईपी के होने वाले आगमन और दर्षन-पूजन को देखते हुए पुलिस-प्रषासन द्वारा मंदिर परिसर को बुधवार की सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जिससे आम दर्षनार्थी दर्षन-पूजन करने के लिए वीआईवी दर्षन के बाद उनके जाने का इंतजार करते रहे ताकि उनके जाने के बाद वह दर्षन कर सके। वहीं दूसरी ओर आवागमन पूरी तरह से बाधिक करने के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होने से धाम क्षेत्र की गलियों में पूरी तरह से सियापा छाया हुआ था। इससे दुकानदारों को भी मायूस देखा गया।
Post a Comment
Blogger Facebook