Ads (728x90)

समस्तीपुर:- मंडल रेल उजियारपुर स्टेसन के पास 12,7,18 को किसी ट्रेन से कट कर हुई अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई। उस ब्यक्ति के शव को GRP ने रेलवे लाइन से हटाकर गड्ढे में डाल दिया था ताकि पोस्टमार्टम और पहचान करने की प्रकिर्या से बचा जाय, लेकिन ग्रामीणों के दवाब पर शव को उठाया गया था। कल शाम 13,7,18 को ठेला से पोस्टमाटम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन किसी कारण से पोस्टमार्टम नही हो पाया तो ठेला से वापस ले गया आज फिर ठेला से ही पोस्टमाटम के लिये लाया गया। तीन दिन हो गए है लाश ठेला पर घुमाते हुए, लाश सर कर बदबू मरता है। वहीँ लाश से बहुत तेज दुर्गंध आ रही है। क्या रेलवे के पास एम्बुलेंस नही है, अगर नही है तो क्यो नही है, अगर है तो उपयोग क्यो नही किया जाता है। हर बार ठेला से ही शव को लाया और ले जाया जाता है। ये बहुत ही चिंताजनक विषय है।

Post a Comment

Blogger