भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के खाडीपार खोणी ग्रामपंचायत जो 17 सदस्यीय ग्रामपंचायत है जिसकी सरपंच श्रीमती नाजनीन अल्ताफ शेख व उप सरपंच सऊद अबुलजैश शेख ने आज ग्रामपंचायत कार्यालय में ग्रामपंचायत सचिव राम जगन्नाथ मसके व सपा भिवंडी जिला उपाध्यक्ष अराफात शेख आदि की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। उक्त अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष अरफात शेख ने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए बहुत खुशी का दिन है कि काफी समय से रिक्त पदों पर आज हमारे अपने वार्ड के नवनिर्वाचित सरपंच व उप सरपंच ने पदभार ग्रहण किया है मैं इन्हें व सभी 17 सदस्यों को क्षेत्र की जनता की ओर से उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई देता हूं। और मैं आशा करता हूं कि क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या व नाला गटर की साफसफाई जैसी समस्याओं का समाधान तथा मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सरपंच व उप सरपंच अपने सदस्यों को विश्वास में लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे। बल्कि मुझे विश्वास है कि यह लोग इस ग्रामपंचायत को एक आदर्श ग्रामपंचायत निर्माण करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं अरफात शेख ने खेद जताते हुए कहा कि पूर्व में हमारे क्षेत्र में 22000 मतदाता मतदाता सूची में शामिल थे परंतु वर्तमान में केवल 17000 मतदाता ही सूची में शामिल हैं जो केवल सत्ताधारी पार्टी की सोची समझी साजिश है परंतु हम इन्हें किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। क्षेत्र की जनता को चेताया है कि आगामी होने वाले लोक सभा व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उक्त प्रकार का कार्य सत्ताधारी पार्टी कर रही है। इसलिए हम सभी को इसे संज्ञान में लेते हुए जिन लोगों का नाम मतदाता सूची से निकाल दिया गया है पुन: इनका नाम शामिल कराने के लिए सत्ताधारी पार्टी को छोड़कर हम सभी को हरसंभव प्रयास करना चाहिए।इसी प्रकार प्रसिद्ध समाजसेवक अल्ताफ शेख उर्फ बाली ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सरपंच व उप सरपंच को बधाई दी। उक्त अवसर सरपंच व उप सरपंच ने कहा कि जिस तरह से ग्रामपंचायत क्षेत्र की जनता व सदस्यों ने हमारे ऊपर विश्वास करते हुए हमें अपने अमूल्य मतों से विजयी कर हमें सरपंच व उप सरपंच बनाया है हम उनके आभारी हैं। तथा हम विश्वास दिलाते हैं कि हम लोग पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करते हुए खोणी ग्रामपंचायत, खाडीपार क्षेत्र को आदर्श ग्रामपंचायत बनाना ही हमारा लक्ष्य है। उक्त अवसर पर सपा भिवंडी उप जिलाध्यक्ष अरफात शेख, फिरोज खान, तबरेज शेख, खाडीपार सपा अध्यक्ष कलाम खान, ग्रामपंचायत के वरिष्ठ सदस्य मंजूर शाह, इमरान उस्मान शेख,चंद्रकांत पाटिल, शैलेश पाटिल, बाबू खान, हसनुद्दीन, सुहेल नवाब बैग आदि सहित ग्रामपंचायत सचिव राम जगन्नाथ मसके उपस्थित थे।
Attachments area
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook